बेतिया: मीना बाजार में बड़ी चोरी, पुलिस और डॉग स्क्वायड ने संभाली जांच
बेतिया नगर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मीना बाजार में बीती रात हुई भीषण चोरी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान एवं नकदी चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार 25 नवंबर सुबह करीब 10 बजे नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाजार को घेरते हुए जांच शुरू की।