बिशाय गांव में मृतक के परिजनों को बीडीओ के निर्देश पर डीलर ने सौंपा अनाज। बिशाय गांव में तालाब में डूबने से रामलाल मांझी (पिता स्व. सोमर मांझी) की हुई असामयिक मृत्यु के बाद शुक्रवार को उनके शोकाकुल परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की गई। मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज के निर्देश पर स्थानीय डीलर अशोक कुमार गुप्ता ने परिजनों को चावल उपलब्ध कराया।