कोढ़ा: गेड़ाबाड़ी नहर के पास पुलिस ने छापेमारी कर 50 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया
Korha, Katihar | Oct 5, 2025 कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेड़ाबाड़ी नहर समीप पुलिस ने एक शराब तस्कर के घर छापेमारी अभियान चलाकर 50 लीटर देसी चुलाय शराब के साथ उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर कोढ़ा पुलिस ने रविवार की दोपहर लगभग 04 सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि पवन ऋषि पिता वकील ऋषि साकिन गेड़ाबाड़ी नहर वार्ड संख्या 04 थाना कोढ़ा को गिरफ्तार किया गया है।