विदिशा नगर: शनिवार शाम 4 बजे एक व्यक्ति ने दूसरी बार खाया जहर, कोतवाली के पास मिला, मां की भी जहर से हुई थी मौत
शनिवार शाम 4 बजे कोतवाली थाने के पास पुलिस को व्यक्ति नशे की हालत लडखडाते हुए मिला,सुनील किरार ने नशे के साथ जहर खाने की बात पुलिस को बताई, उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पूछताछ मे बताया गया कि पिछले महीने सुनील की मां ने बहू से विवाद के कारण जहर खाया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके अगले दिन सुनील ने भी जहर खा लिया था। इलाज के बाद वह ठीक हो गया था।