कैसरगंज: कंदौली में घर में सो रही मासूम को जंगली जानवर उठा ले गया, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार, रो-रो कर बुरा हाल
फखरपुर ब्लॉक में स्थित कंदौली में रविवार को घर में अपनी मां के साथ सो रही एक डेढ़ साल की मासूम को भेड़िया उठा ले गया ।चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण उसके पीछे दौड़े लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर वन विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मासूम की तलाश में जुटी हुई है ।वही घटना स्थल से कुछ दूरी पर खून व मांस के टुकड़े मिले हैं ।