पानीपत: ओएचई टूटने से थमी ट्रेनों की रफ़्तार, यात्री परेशान; पानीपत से हजरत निजामुद्दीन 3 घंटे लेट, इंजिनियर जुटे रहे
पानीपत जिले में अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर सुबह साढ़े 6 बजे ओवर हेड वायर टूटने से रेलवे यातायात बाधित हुआ। इस दौरान मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से आधे से दो घंटे तक की देरी से चली। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंजीनियरों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत कर लाइन को ठीक किया, तब जाकर रेलवे यातायात बहाल हो पाया।