जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने कलेर में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत गरीब, वृद्ध एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। शीतलहर से प्रभावितों को राहत देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम ने लाभार्थियों से संवाद कर कहा कि प्रशासन कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पारदर्शी व समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।