डौण्डीलोहारा: राजहरा खदान समूह ने तीन सेवा निवृत्त नियमित कर्मचारियों को सम्मानित किया
अधिकारी लौह अयस्क खदान समूह के घनश्याम पारकर ने बताया कि लौह अयस्क खान समूह राजहरा से नवम्बर माह मे 3 नियमित कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए जिसमें दल्ली यंत्रीकृत खदान में कार्यरत मास्टर तकनीशियन बाबूराम कादले, तकनीशियन संतराम गोरे एवं ऑपरेटर केशुराम शामिल है, उनके लिए सेवानिवृत्त सम्मान समारोह खदान प्रशासनिक भवन के मुख्य सभागार मे आयोजित किया गया