अनूपपुर: भालूमाड़ा व फुनगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन जुआ फड़ों पर छापा, 14 जुआरी गिरफ्तार
थाना भालूमाड़ा व चौकी फुनगा पुलिस ने बुधवार को तीन अलग-अलग जुआ फड़ों पर छापा मारकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹6690 नगद और 3 ताश की गड्डियां जब्त कीं। ये फड़ ग्राम लतार और पयारी नंबर-1 में संचालित हो रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।