पानीपत: सेक्टर 25 स्थित घर से लाइसेंसी पिस्तौल चोरी
सेक्टर-25 स्थित एक मकान से चोर लाइसेंसी पिस्तौल ले गए। थाना चांदनी बाग की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर-25 निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 11 सितंबर को अपनी बेटी के पास पटना, बिहार गए थे। 14 सितंबर को जब वापस आए तो पत्नी ने बताया कि 13 सितंबर की रात को घर में चोर घुस गए थे। चोर अलमारी से उसकी लाइसेंसी पिस्तौल ले गए हैं।