बेरमो: फुसरो नगर परिषद में विधायक जयमंगल सिंह ने ₹3.5 करोड़ की 9 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
Bermo, Bokaro | Dec 1, 2025 बेरमो फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार को बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने ₹3.5 करोड़ रूपये की लागत से 9 विकास योजनाओ की शिलान्यास किये है।समय लगभग पांच बजे बताया गया कि पीसीसी सड़क, नाली निर्माण, डीप बोरिंग सहित 9 विकास योजनाओ का शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह और निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह ने नारियल फोड़कर किया।