सागवाड़ा: वरदा पुलिस ने सज्जनपुरा गांव में मोरन नदी के पेटे में 1000 लीटर महुआ वाश को किया नष्ट
वरदा थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके तहत सज्जनपुरा में मोरन नदी पेटे में अवैध देसी महुआ शराब बनाने की भट्टियां बनी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बनी भट्टियों को तोड़ा और भंडारण किए गए 1000 लीटर महुआ वाश को भी नष्ट किया।