उच्चैन: उच्चैन कस्बे में निर्माण कार्य के कारण सड़क में जल भराव से लोगों को हो रही है परेशानी
उच्चैन निर्माण कार्य के लिए खुद ही सड़क पर जल भरा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आमजन का रास्ता निकालना मुश्किल हो गया है उज्जैन कस्बे की विशन कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य रुकने से खुद ही सड़क पर जल भराव होने से आमजन परेशान है