घाटमपुर: बिधनू में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक
बिधनू में मंगलवार सुबह 10 बजे मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज-5 के तहत एंटीरोमिओ टीम थाना बिधनू द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिलाओ और बच्चियों को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन के विषय मे हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,1098,112,181,1930, आदि नंबरों की जानकारी दी गई एवं महिला सशक्तिकरण अभियान व महिला कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई।