बघौली–दुधारा मार्ग से ग्राम गौहनिया माफी संपर्क मार्ग पर हाल ही में कराई गई सड़क मरम्मत पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 15 दिन पहले कराया गया कार्य मानकों के अनुरूप नहीं था, जिससे सड़क जगह-जगह उखड़ गई। गिट्टियां निकलने और गड्ढे बनने से राहगीरों के फिसलने व घायल होने की घटनाएं हो रही हैं।