खेकड़ा: मोहल्ला शेखपुरा खेकड़ा निवासी मोबाइल छिनैती के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 मोबाइल की जब्त
Khekada, Bagpat | Oct 27, 2024 शनिवार को थाना खेकड़ा पर शामली निवासी शनि ने सूचना देकर बताया कि 17 अक्टूबर को बड़ागांव फाटक के पास 2 अज्ञात चोरों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने छिनैती की घटना का अनावरण कर मोहल्ला शेखपुरा खेकड़ा निवासी 2 तोहिद पुत्र निशार व आमिर पुत्र हाजी हसन को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे छीना हुआ मोबाइल व चोरी किया 1 अन्य मोबाइल बरामद हुआ है।