सोजत जिले के गजनाई गांव में खसरा नम्बर 611 व सरकारी जमीन में विद्यालय के पास आम रास्ते पर शराब, अण्डा, मीट के नाजायज केबिन लगाकर अवैध कृत्य कर रहे है। शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हे। जिसके कारण मुलजिमानों के हौसले और ज्यादा बुलन्द हो रहे है, तथा गांव में अशांति पैदा हो रही है, मुलजिमानों ने जान बुझ कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर दिया।