ढाका: दुर्गा पूजा को लेकर सिकरहना के SDPO और एसडीओ ने मनोकामना माई मंदिर पूजा पंडाल का किया निरीक्षण
दुर्गा पूजा को लेकर सिकरहना SDPO और एसडीओ के द्वारा सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र के मनोकामना माई मंदिर गोढिया हराज पूजा पंडाल का निरीक्षण किए। निरिक्षण के क्रम में पूजा समिति के सदस्यों को शांति एवं सुरक्षा के मद्देनज़र निम्न निर्देश दिया गया। बिहार का यह प्रथम मंदिर है जहां पर सबसे अधिक पैसा चढ़ाया जाता है।