टोंक: टोंक जिले के बीसलपुर बांध का अद्भुत इतिहास: नवंबर में पहली बार खुले गेट, एक साल में बने चार रिकॉर्ड
राजस्थान का जीवनदायिनी बीसलपुर बांध इस साल जलसमृद्धि का प्रतीक बन गया है। जुलाई से नवंबर तक खुले रहे बांध के गेट ने चार नए रिकॉर्ड बना दिए, लगातार दूसरे साल गेट खुलना, पहली बार जुलाई में गेट खोलना, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में फिर से गेट खुलना और अब नवंबर में भी पानी की निकासी जारी रहना। इस वर्ष 90 दिन तक पानी निकासी का नया रिकॉर्ड बना, जिसने 2019 के 64 दिन क