बारां: वैष्णव बैरागी समाज विकास सेवा समिति की आमसभा बैठक ताड़के बालाजी धाम पर संपन्न, ललित वैष्णव दोबारा जिलाध्यक्ष बने
Baran, Baran | Sep 15, 2025 वैष्णव बैरागी समाज विकास सेवा समिति जिला बारां की आमसभा बैठक सोमवार को ताड़के बालाजी धाम पर समाज के प्रधान संरक्षक रामशंकर वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। समिति की वार्षिक आमसभा बैठक चुनाव के ऐजेन्डे को लेकर रखी गई थी। साथ ही पुनः ललित वैष्णव को समिति का जिलाध्यक्ष बनाया गया।