बरियारपुर: जन सुराज नेता साहब मलिक पहुंचे छठ घाट, छठवर्तियों से आशीर्वाद प्राप्त किया
मंगलवार को 7:00 बजे जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मोहम्मद साहब मालिक एवं मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद फिरोज ने इंसानियत का किया बेमिसाल पेश लोक आस्था के छठ महापर्व पर बरदह गंगा घाट पर पहुंचकर छठवर्ती को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसकी जायजा लिया। तथा छठवर्तीयो से आशीर्वाद प्राप्त किया। वही उन्होंने काहे की मानव सेवा सबसे बड़ा धर्महोता है।