डंडई थाना क्षेत्र के पचोर पंचायत अंतर्गत सूअरजंघा गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एक युवक बिजली करंट लगाकर नदी में मछली मार रहा था। तभी मौके पर पहुंचे मत्स्य मित्र नरेश प्रजापति ने उसे देख लिया। घटना देखते ही नरेश प्रजापति आग बबूला हो गए और युवक को फटकार लगाते हुए तुरंत वहां से भगा दिया। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर दोबारा करंट से मछली मारते..