खूंटपानी: केयाडचालोम में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत शिविर का समापन हुआ
राज्य सरकार द्वारा घोषित सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को खूंटपानी प्रखंड के केयाडचालोम पंचायत में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों,विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, बीडीओ धनंजय पाठक व सीओ फुलेश्वर साव ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संव