मोहड़ा: क्रमचक गांव में मोहड़ा विद्युत कनिए अभियंता ने 10 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज
Muhra, Gaya | Sep 21, 2025 मोहड़ा विद्युत कनीय अभियंता ने रविवार को लगभग 11 बजे एक टीम गठित कर क्रमचक गांव में बिजली चोरी कर बिजली उपयोग करने वालों के विरुद्ध छापेमारी की गई। जिसमें 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसकी जानकारी देते हुए मोहड़ा विद्युत कनिए अभियंता राकेश कुमार ने रविवार कि शाम 7 बजे बताया कि क्रमचक गांव में बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।