गढ़ी: आसन में कलाल समाज ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती की तैयारियों का दौरा किया, जिला प्रतिनिधियों ने की समीक्षा
Garhi, Banswara | Oct 14, 2025 सर्ववर्गीय कलाल समाज जिला बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव बड़े गढ़ी उपखण्ड के आसन गांव मे ही हर्षोल्लास से ज 29 अक्टूबर 2025 को सहस्त्रबाहु मंदिर परिसर, आसन (तहसील गढी, जिला बांसवाड़ा) में आयोजित होगा। जिसको लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे तैयारीयो को लेकर दौरा शुरू किया गया।