भंडरा: लोहरदगा NH-143A: भंडरा प्रखंड कार्यालय के पास पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर ट्रिपल राइडिंग व हेलमेट उल्लंघन रोका
भंडरा पुलिस ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे लोहरदगा एनएच-143ए, प्रखंड कार्यालय के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों के कागजात, वाहन चालक के लाइसेंस, मोटरसाइकिल में ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट पहनना और नशे की हालत में वाहन चलाना जैसी नियमों की जांच की गई।