चौरीचौरा: दो नामजद और तीन अज्ञात सहित कुल पांच पर दर्ज हुआ केस
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के भोपा बाजार निवासी राम शब्द यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे पुत्र की शादी कंचन निवासी जंगल रानी सुहास कुंवरी टोला थाना बेलीपार के साथ हुआ था। कंचन व उसके पिता रामस्वारथ यादव और व कंचन की दो बहनें और उसकी मां बोलोरो गाड़ी से हमारे दरवाजे पर आए सभी लोग एक राय होकर मेरे घर में घुस गए मौके पर मेरी पत्नी थी।