शिक्षा के अधिकार और गांव के बच्चों के भविष्य के लिए 80 वर्षीय बुजुर्ग अंबाराम परमार ने अनोखा संघर्ष छेड़ दिया है। उज्जैन से करीब 90 किलोमीटर दूर नागदा तहसील के भड़ला गांव निवासी अंबाराम परमार 15 दिसंबर को 81 आवेदनों की माला पहनकर, 51 सूत्रीय मांगों के साथ पैदल यात्रा पर निकले और 17 दिसंबर को उज्जैन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।