सिंगोली: सिंगोली पुलिस ने एक साल से फरार कालोनाइजर दीपक पारूडिया को किया गिरफ्तार, शासकीय भूमि पर कॉलोनी काटने का था आरोप
सिंगोली कस्बे में तिलस्वां रोड़ की बहुचर्चित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 70 पर अवैध कॉलोनी काटने के आरोप में एक साल से वांछित कालोनाइजर दीपक पारूडिया को सिंगोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कथित रूप से दीपक पारूडिया पर तत्कालीन कस्बा पटवारी के साथ मिलीभगत कर अवैध कालोनी विकसित करने और भूखंड विक्रय करने का आरोप लगा था।