होडल: 12 नवंबर को होडल पहुंचेगी बाबा बागेश्वर धाम की सनातन एकता यात्रा, होडल MLA हरेंद्र सिंह ने दी जानकारी
Hodal, Palwal | Nov 9, 2025 12 नवंबर को होडल क्षेत्र में पहुंचेगी बाबा बागेश्वर धाम की सनातन धर्म यात्रा. यह जानकारी होडल MLA हरेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जैसे ही यात्रा बामणीखेड़ा में एंट्री करेगी वह उनका स्वागत करेंगे और यात्रा के साथ-साथ कर्मन बॉर्डर तक चलेंगे इसके बाद यात्रा मथुरा-वृंदावन में प्रवेश कर जाएगी. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की