भवानीपुर: बिरौली बाजार में प्रतिष्ठित आभूषण दुकान में लाखों की चोरी, एसडीपीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, जल्द खुलासे का भरोसा
भवानीपुर :- धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के बिरौली बाजार स्थित प्रतिष्ठित अभिरुचि आभूषण केंद्र में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से लाखों रुपये मूल्य के कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आभूषण दुकान के मालिक ने मंगलवार को स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई।