मेरठ: शास्त्री नगर में स्कूल संचालक से ₹10 लाख की रंगदारी मांगी, मेल भेजकर मांगी रंगदारी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मेरठ के गुरुकुलम स्कूल संचालक और रालोद नेता कंवल जीत सिंह को धमकी भरे तीन ई-मेल भेजकर बदमाशों ने शिक्षक जगत सनसनी फैला दी। बदमाशों ने ई-मेल के जरिये स्कूल संचालक से दस लाख की रंगदारी मांगी है। खाता नंबर में रकम नहीं डालने पर गोली से भूनकर हत्या करने की धमकी दी है । धमकी भरे तीन ई-मेल देखकर स्कूल संचालक ने नौचंदी थाने मे तहरीर दी है।