लालकुऑ: SOG और लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 नशीले इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
SOG और लालकुआं पुलिस टीम द्वारा गायत्री शक्ति पीठ के सामने रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा को अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 70 नशीले इंजेक्शन 33 Buprenorphine Injection 37 Avil Injection बरामद किए गए।