हमीरपुर: नारायच पुल के समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरा घायल
हमीरपुर मौदहा कोतवाली के गांव नारायच पुल के पास अज्ञात ट्रक व बाइक में टक्कर होने से बाइक सवारों में से खन्ना निवासी बच्चा यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई।दूसरे पप्पू यादव का मौदहा के अस्पताल में उपचार जारी है। यह दुर्घटना बुधवार को सात बजे की है।