कोतवाली: किनारी बाजार में कपड़ा कारोबारी के गल्ले से कर्मचारी ₹15 लाख ले गए, हुई वारदात
चांदनी चौक: चांदनी चौक के किनारी बाजार में एक कपड़ा कारोबारी को उनके कर्मचारियों ने ही 15 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी दुकान की छुट्टी के दिन दुकान पर आए और गल्ले से कैश लेकर चले गए। इसके बाद आरोपियों ने अपना फोन बंद कर दिया।