गरोठ: पीला मोज़ेक से सोयाबीन फसल बर्बाद, कांग्रेस ने मुआवजे की मांग की
गरोठ क्षेत्र में इस वर्ष पीला मोजेक बीमारी, अतिवृष्टि और अफलन की वजह से सोयाबीन फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ललित चंदेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि प्रभावित फसलों का तुरंत सर्वे कराया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।