बिरसिंहपुर: बिरसिंहपुर गैवीनाथ धाम में दीपावली मेले में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, ₹50 की जगह ₹100 लिए जा रहे
सतना जिले के बिरसिंहपुर गैवीनाथ धाम में दीपावली मेला पर्व पर यात्री बसों से पार्किंग के नाम पर लूट। निर्धारित रेट 50 की जगह रसीद में खुद से छेड़खानी कर 100 रुपए लिखकर वसूला जा रहा दो गुना दाम। ठेकेदार द्वारा की जा रही पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, उक्त लूट पर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों का मिल रहा संरक्षण, जिससे 50 की जगह 100 रुपए की हो रही वसूली, वसू