बलरामपुर: सड़क सुरक्षा माह के नवें दिन प्रशासन की सख्ती, 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान में 110 दोपहिया वाहनों का हुआ चालान
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को नवें दिन विशेष प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालको पेट्रोल न देने का निर्देश दिए गए।