गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ ने ₹1,82,005 की विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
गया रेलवे जंक्शन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत RPF की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने रविवार की दोपहर 2 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गश्ती के दौरान संदेह होने पर रोककर पूछताछ की गई।जिसमें एक ने खुद का नाम विकाश कुमार, डेल्हा का रहने वाला तथा दूसरा ने अजय कुमार बाटा मोड़ का रहने वाला बताया