पलासी: पलाशमनी में एसएसबी ने नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 201 पशुओं का किया इलाज
Palasi, Araria | Jul 30, 2025 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बुधवार को बाह्य सीमा चौकी लेटी के अंतर्गत पलासमानी गांव में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया के डॉ. घनश्याम पटेल, उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) ने पशुओं की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान कीं। साथ ही पशुपालक