कर्वी: चित्रकूट के मऊ बरवार गांव में घर के बाहर सो रही महिला पर चोरों ने चाकू से किया हमला
चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में रविवार की रात लगभग 3 बजे चोरों ने मऊ के बरवार में अपने घर के बाहर सो रही वृद्ध महिला को बेहोशी का पाउडर डालकर उसे चाकुओं से घायल कर दिया है,बता दे कि ज्वेलर्स लूटने के फिराग से चोर गांव आए हुए थे।