बेनीपट्टी: बेनीपट्टी प्रखंड के मोहमदपुर व नंदी भौजी चौक पर दो दुकानों में चोरी, पुलिस जाँच में जुटी
मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल व थाना क्षेत्र के मोहमदपुर व नंदी भौजी चौक पर बीती रात्रि दो दुकानों में चोरी हो गयी। चोरी कि घटनाओं कि सूचना मिलते हि बेनीपट्टी थाना पुलिस ने मंगलवार को दोनो दुकानों पर पहुंचकर मामले कि जाँच पड़ताल शुरु कर दी है।