बंजरिया: तीन दिनों की बारिश के कारण सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में धान की फसलों को हुआ नुकसान
तीन दिनों तक हुई बारिश के कारण सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडो में धान की फसल हुई खराब। पब्लिक एप्प की टीम रविवार सुबह सात बजे चैलाहा,अजगरी व सिसवा पंचायत का दौरा किया। जहां किसानों ने बताया कि बेमौसम बरसात के कारण धान का पौधा सड़ गया। बारिश से भीगने के कारण पक कर तैयार हुआ धान अंकुरित हो गया हैं। जिसका न चावल होगा न चिउड़ा बन पाएगा,सारा पूंजी व मेहनत बेकार हुआ।