रायसेन: सोडरा ग्राम के जलाशय में लीकेज, जलसंसाधन विभाग की लापरवाही से किसान चिंतित
Raisen, Raisen | Sep 17, 2025 दिनांक 17 सितंबर दिन बुधवार की शाम 4 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिला मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम सोडरा के जलाशय से निकलने वाली नहर के गेट से पानी लगातार लीकेज हो रहा है। जल संसाधन विभाग के द्वारा दिखावे के लिए मिट्टी की बोरियों को भरकर बांध के गेट पर लगाया था परंतु वह व्यर्थ रहा जबकि जलाशय की नहर का गेट पिछले साल से लीकेज है जिसकी शिकायत गांव वालों न