गोहद: मालनपुर में भिंड-ग्वालियर रोड पर बस ने बाइक सवार को कुचला, परिजनों ने लगाया जाम
Gohad, Bhind | Sep 22, 2025 मालनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिंड ग्वालियर रोड पर सोमवार को लगभग 8 बजे बस ने बाइक चालक जैकी कुशवाहा निवासी धमसा का पुरा को बुरी तरह कुचल दिया।और लगभग 1 किलोमीटर तक घसीट ले गई।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना से गुस्साए लोगों ने बाराहेड पेंडा तथा तुकेडा के पास जाम लगा दिया।जिसे एसडीएम, एसडीओपी की समझाइश के बाद लगभग 11 बजे खोला गया।जानकारी एएसआई अब्दुल शमीम ने दी।