भेरूंदा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छिदगांव काछी में खुले आम शराब बिक रही है जिसको लेकर ग्राम छिदगांव के लोगों ने भेरूंदा थाने और एसडीएम कार्यालय में करीब 10 दिन पहले आवेदन देकर अवगत करवाया था। लेकिन गांव वालों का कहना है अभी तक अवैध शराब की दुकान बंद नहीं हुई। करीब गांव में 8 से 10 दुकानों पर खुले आम अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। आसानी से मिल रही शरा