गाज़ीपुर जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में रायफल क्लब कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 408 छापेमारी, 1623 निरीक्षण और 428 खाद्य नमूनों का संग्रह किया गया, जिनमें से 106 नमूने अपमिश्रित।