बुधवार दोपहर 1:00 बजे खातेगांव तहसील के शासकीय मा वि ग्राम रीछी मे पदस्थ श्री रमेश सिंह शेखावत एवं शासकीय प्रा वि सिरालिया बुजुर्ग मे श्री दिनेश विश्नोई जेसे संवेदनशील शिक्षक द्वारा अपनी अपनी शालाओ मे जरूरतमंद विधार्थीयो को कडी ठण्ड से बचने के लिए स्वेटर प्रदान किये गये । शिक्षकद्व्य के प्रयास अनुकरणीय कार्यो की समाज सराहना करता है ।