संदेश: यूजीसी कानून पर स्टे हटाने की मांग, आरवाईए का अल्टीमेटम- यह सिर्फ झांकी है, पूरा देश सड़कों पर उतरेगा और जाम करेगा
आरवाईए नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी कानून पर लगाए गए स्टे को जल्द हटाकर इसे लागू करने की मांग तेज कर दी है। नेताओं ने कहा कि वर्तमान में जो छोटे-छोटे प्रतिवाद देखने को मिल रहे हैं, वे सिर्फ एक झांकी हैं, असली आंदोलन अभी शुरू होना बाकी है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यूजीसी कानून को शीघ्र लागू नहीं किया गया तो पूरे देश के बहुजन समाज के लोग एक