बांसवाड़ा: मातासुला गांव में स्कूल जा रहे छात्र को श्वान ने गुप्तांग पर काट लिया, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
मातासुला गांव में स्कूल जा रहे हैं छात्र को श्वान ने गुप्तांग पर काट लिया, परिजनों ने बताया कि लोकेश पुत्र विकास निनामा निवासी मातासुला का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।